
रिपोर्ट:- देवेन्द्र सुथार
रोहट: साजी नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक किशोर बहा, एनडीआरएफ का रेस्क्यू अंधेरे में रोका, बुधवार को फिर होगा प्रयास
रोहट थाना क्षेत्र के साजी गांव में मंगलवार को दर्दनाक घटना उस समय हुई जब गांव के पांच किशोर साथ मिलकर साजी नदी में नहाने गए थे। नहाते समय रमेश सरगरा नामक किशोर गहरे पानी में चला गया और नदी के तेज बहाव में बह गया। दोस्तों के चिल्लाने और शोर मचाने पर तुरंत ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर रोहट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। शाम करीब चार बजे पाली से एनडीआरएफ टीम पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लगातार मशक्कत के बावजूद टीम को अंधेरा होने के चलते शाम 7:30 बजे रेस्क्यू रोकना पड़ा। इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया।
इस दौरान मौके पर तहसीलदार प्रकाश पटेल, थानाधिकारी पाना चौधरी, आरआई और कांस्टेबल अशोक कुमार सहित प्रशासन की टीम मौजूद रही। अब बुधवार सुबह से फिर से तेज़ी से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल है, और परिजन रमेश के सकुशल मिलने की आस में हैं।