A2Z सभी खबर सभी जिले कीआगराउत्तर प्रदेश

आज दिनांक 4 अगस्त 2025 को प्रातः सुबह 6 बजे, संसद सत्र में भाग लेने हेतु दिल्ली रवाना होने से पूर्व, भारत सरकार के माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री श्री एस पी सिंह बघेल जी ने ईदगाह स्टेशन से भावनगर टर्मिनल – अयोध्या कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस ( गाड़ी संख्या 09201) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रेस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा उत्तर प्रदेश ्

*आज 4 अगस्त 2025 प्रातः 6:00 बजे, संसद सत्र में भाग लिया दिल्ली से पूर्व, भारत सरकार के मुख्य मित्र मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बाघल जी ने आगरा ईदगाह स्टेशन से भावनगर टर्मिनल्स-अयोध्या कैंट वीकली एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 09201) को हरी झंडी रवाना की।*

इस अवसर पर मिशन मंत्री जी ने उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन पर रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति हृदय से संचार संवाद करते हुए कहा कि—

दूरदर्शन नेतृत्व में आज देश को श्रद्धा और सुविधा से जोड़ने वाली एक नई ऐतिहासिक कड़ी प्राप्त हुई है।”

गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश की रेलवे अयोध्या तक चलने वाली यह नई ट्रेन सेवा, सेवा, श्रद्धा और समरसता का बढ़ावा है।

स्थापना ईदगाह आगरा और टूंडला जैसे प्रमुख शहर हैं, जिनमें आगरा, इसके मथुरा, जयपुर, एटा, स्ट्रॉथ शामिल हैं और आसपास के लाखों लोगों को अयोध्या, लखनऊ, जयपुर, गांधीनगर और भावनगर जैसे प्रमुख शहरों की यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे:

डी राम श्री गगन गोयल जी,

एडी राय श्री प्रणव कुमार जी,

राजकुमारअधिकारीकुमारीपरविराटजी,

सीनियर टीचर्स (कोचिंग) श्री प्रिंस वर्मा जी,

सीनियर डेन (कोऑर्डिनेशन) श्री मोनिटो गर्ग जी,

सीनियर डीसीएम श्री हर्षकेश मौर्य जी,

सीनियर डीओएम (कोऑर्डिनेशन) श्री पंडित पंडित जी,

इस अवसर पर मंत्री जी ने यात्रियों से संवाद कर अपने सहयोगियों से भी मुलाकात की और उन्हें सुखद बताया।

“रेल से राष्ट्र जोड़ने की दिशा में एक और सार्थक कदम”

यह केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी तीर्थयात्राओं के लिए सिद्ध होगा, बल्कि पर्यटन, व्यापार और क्षेत्रीय विकास को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!