
ग्राम पंचायत खारड़ा में जनसुनवाई का आयोजन।
किया गया पाली रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारड़ा में प्रशासक गीगा देवी बावरी की अध्यक्षता में जनसुनवाई प्रभारी राधेश्याम की देखरेख में 7 अगस्त 2025 गुरुवार को जन सुनवाई की गई जनसुनवाई में ग्राम वासियों द्वारा मांग की बस स्टैंड पर रोडवेज का ठहराव हो। वह खारड़ा बस स्टैंड से खारड़ा गांव तक डामर सड़क बने। वह बरसात से किसानों की फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने ।गाजनगढ़ में ओरन गोचर में अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, पटवारी अनोप सिंह भाटी, कनिष्ठ लिपिक मोनिका कंवर, कृषि पर्यवेक्षक अमीषा चावला, सवाराम सोलंकी, भानाराम सहित कई ग्राम वासी व महिलाएं मौजूद रहे।





