
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के स्नातकोत्तर संताली विभाग में शुक्रवार को “बिदा़ जोहार सेमलेत्” नामक विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सत्र 2023-25 के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विदाई दी। कार्यक्रम में शिक्षा, प्रेरणा और भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. जैनेंद्र यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए सबसे पहले अपने अंदर हुनर विकसित करना जरूरी है। उन्होंने कहा — “आप स्किल, नॉलेज और सपनों — इन तीन बातों पर ध्यान दें। सपना देखें, उसे पूरा करने की बेचैनी रखें और उस पर निरंतर मेहनत करें। मेहनत, सही दिशा और लगन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। सफलता सिर्फ एक मंज़िल नहीं है, बल्कि एक अच्छा इंसान बनना भी उतना ही आवश्यक है।” उन्होंने विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व को निखारने, प्रस्तुति कौशल विकसित करने और जीवन को सुंदर व सार्थक बनाने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि एवं स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बिनय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी अच्छे और मेहनती साथियों का चयन करें, क्योंकि संगत का असर जीवन पर गहरा होता है। उन्होंने कहा — “मन लगाकर पढ़ाई करें। विद्यार्थी को कम से कम 10 घंटे पढ़ाई में देना चाहिए, चाहे परिस्थितियाँ कैसी भी हों। एम.ए. की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें, क्योंकि अधिकांश परीक्षाओं का सामान्य अध्ययन भाग समान होता है, जिससे एक परीक्षा की तैयारी कई अन्य परीक्षाओं में भी सफलता दिला सकती है।”
समारोह में प्रथम और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर विभाग के शोधार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में मंच का संचालन सेमेस्टर-1 के विद्यार्थी आनंद हेंब्रम और दिलीप टुडू ने किया। डॉ. सुशील टुडू, प्रभारी अध्यक्ष, ने स्वागत भाषण दिया, वहीं सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित मुर्मू ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
समारोह में विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और अतिथियों की सक्रिय सहभागिता ने इसे यादगार बना दिया।