
अर्बुदा धाम गरवलिया में नवमनोनीत रोहट कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पटेल व पटेल समाज के जिला कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारियों का कीया बहुमान ।
आज दिनांक 09 अगस्त 2025 शनिवार रक्षाबंधन पर रोहट उपखण्ड के जैतपुर के पास श्री राजेश्वर भगवान अर्बुदा देवी शक्तिपीठ तीर्थ धाम गरवलिया में ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल टोटियां पांचपदरीया की अध्यक्षता व परम पूज्य साध्वी श्री चंपाबाई जी महाराज के पावन सान्निध्य में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में रोहट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवमनोनित ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर पीराराम पटेल राणा व जिला कांग्रेस कमेटी पाली के जिला कार्यकारणी में नवमानोनित महासचिव पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मंगलाराम पटेल भींडर व हेमाराम चौधरी रोहट का श्री राजेश्वर भगवान अर्बुदा देवी शक्तिपीठ तीर्थ धाम कलबी संस्थान गरवलिया व पटेल समाज की ओर से माला साफा व दुप्पटा पहनाकर भव्य स्वागत किया इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल ने रोहट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर मास्टर पीराराम पटेल राणा व जिला कांग्रेस कमेटी पाली की कार्यकारणी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अमराराम पटेल महासचिव के पद पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मंगलाराम पटेल भींडर व हेमाराम चौधरी रोहट के मनोनयन पर ट्रस्ट व समाज की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस संगठन का आभार जताते हुए कहा कि जो राजनीतिक दल समाज को उचित प्रतिनिधित्व देगा समाज की ओर से भी उस दल को उसका प्रतिफल जरूर मिलेगा इस दौरान नवमानोनित कांग्रेस पदाधिकारियों ने श्री राजेश्वर भगवान अर्बुदा माता जी व नवदुर्गा माता सहित मंदिर में विराजमान सभी देवीदेवताओं के दर्शन कर साध्वी श्री चंपाबाई जी महाराज को माला पहनाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर मंदिर ट्रस्ट की ओर से कुत्तों के लिए लड्डू बनाकर आज पास के गांवों में भेज कर कुत्तों को लड्डू खिलाए व गायों को लापसी बनाकर खिलाई इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल टोटियां पांचपदरीया पुजारी वगताराम पटेल ओबीसी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मूलाराम पटेल राणा मादाराम ओड पांचपदरिया भीमाराम पटेल चौथाराम पटेल कैलाश पटेल धन्नाराम पटेल मगाराम पटेल भीमसिंह अणदाराम पटेल सहित दर्जनों महिलाओं सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।