A2Z सभी खबर सभी जिले की

महराजगंज में दिखी रक्षा बंधन की धूम — बाजारों में भारी भीड़, दुकानदारों के चेहरे खिले।

महराजगंज में दिखी रक्षा बंधन की धूम — बाजारों में भारी भीड़, दुकानदारों के चेहरे खिले।

महराजगंज।

रिपोर्ट: बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रक्षा बंधन का त्योहार पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाने की तैयारियां जोरों पर रही। शनिवार को बाजारों में सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। बहनें रंग-बिरंगी राखियों, सजावटी थालियों, मिठाइयों और उपहारों की खरीदारी में मशगूल रहीं। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी दुकानों को लाइटिंग और रंगीन सजावट से संवार दिया।

इस मौके पर राखियों के दाम ₹10 से लेकर ₹100 तक और डिज़ाइनर राखियां ₹200 तक बिकी। मिठाई की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। त्योहारी सीजन के कारण कपड़े, कॉस्मेटिक्स और खिलौनों की दुकानों पर भी अच्छी बिक्री हुई।

महराजगंज पुलिस प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया  ताकि खरीदारी के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। त्योहार की चहल-पहल से पूरे कस्बे में उल्लास का माहौल रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!