A2Z सभी खबर सभी जिले की

भारत स्काउट और गाइड गया जी के गाइड़ो ने जवानों के नाम सिटीएसपी को बाँधी राखी l

प्रेस विज्ञप्ति गया जी, आज दिनांक 9/8/2025

भारत स्काउट और गाइड गया जी के गाइडों ने जवानों के नाम सिटी एसपी को बांधी राखी।

गया जी-भारत स्काउट और गाइड गया जी के तत्वाधान में शनिवार को नगर आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन कर सीमा पर तैनात जांबाज जवानों को लंबी आयु की कामना व देश रक्षा के संदेश दिए गए। कार्यक्रम का शुरुआत जिला सचिव रणजीत कुमार एवं जिला संगठन आयुक्त गोपाल कुमार ने नगर आरक्षी अधीक्षक को पौधा भेंट कर रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गाइड बहनों ने नगर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचकर नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल की कलाई पर राखी बांधकर व माथे पर तिलक लगाकर दीर्घायु होने की कामना की तथा इस माध्यम से सीमा पर तैनात जवानों को भी संदेश दिया गया। गाइडों द्वारा धागे से बंधे गए इस रिश्ते के बंधन को आजीवन्य निभाने का सिटी एसपी ने वचन दिया तथा उनकी सोच की सराहना की भारत स्काउट और गाइड संस्था के जिला सचिव रंजीत कुमार एवं जिला संगठन आयुक्त गोपाल कुमार के मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान सिटी एसपी ने संस्था से जुड़े स्काउट/गाइड को समाज व देश के नवनिर्माण में अपनी ऊर्जा लगाने का सकारात्मक सोच विकसित करने का आहवन किया। इस मौके पर देश व समाज के निर्माण में भारत स्काउट और गाइड की भूमिका उनके उद्देश्यों के बारे में जानकारियां दी गई जिला संगठन आयुक्त गोपाल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि देश व समाज के निर्माण में भारत स्काउट और गाइड की भूमिका व उनके उद्देश्यों के बारे में बताया गया कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से छात्रों में सर्वांगीण विकास अनुशासन राष्ट्रीय एकता चरित्र का निर्माण कौशल का विकास के साथ-साथ समाज देश के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जाता है ताकि देश रक्षा करने के लिए स्काउट गाइड हमेशा तैयार रहते हैं। बालक बालिकाओं को एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए एक प्रकार का शिक्षण योजना है। कार्यक्रम के अंत में सभी स्काउटों /गाइडों द्वारा जल जीवन हरियाली ऑक्सीजन पर्यावरण को सुरक्षित एवं संतुलन रहने के लिए पेड़ को बांधी राखी।इस मौके पर उपस्थित जिला सचिव जिला संगठन आयुक्त पुलिस विभाग के जवान के अलावे गाइड कंपनी लक्ष्मी कुमारी देवंती कुमारी दीपा कुमारी शांतिनी कुमारी शंकर कुमार प्रिंस कुमार मोहित कुमार के अलावे 25 के संख्या में स्काउट गाइड उपस्थित थे।

जिला संगठन आयुक्त बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड गया

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव तटीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!