
आज दिनांक 09.08.2025 को गयाजी वन प्रक्षेत्र के नगर प्रखंड के अंतर्गत मध्य विद्यालय, कोसडिहरा एवं मानपुर प्रखंड के अंतर्गत राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय मनापुर, गयाजी के बच्चों के बीच बिहार पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्री शशीकांत कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, गयाजी वन प्रमंडल, गयाजी, श्रीमती शुभ लक्ष्मी ज्योति, सहायक वन संरक्षक, गयाजी, सुश्री आरती कुमारी, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, गयाजी एवं अन्य वनकर्मी मौजूद रहे। विद्यालयों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाते हुये सभी ने मिलकर 11 सूत्री संकल्प लिया। साथ ही सभी ने वृक्षों को रक्षासूत्र बांध एवं वृक्षारोपण कर पेड़, जंगल और वन्यजीवों को बचाने का संकल्प लिया गया। इसके साथ 09 अगस्त 2025 को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर हर बच्चों कम से कम एक पौधा प्रत्येक वर्ष जरूर लगाए, आसपास के तालाब, नदी, पोखर एवं अन्य स्त्रोतों को प्रदूषित होने से बचाने, कम से कम बिजली उपयोग करने एवं प्लास्टिक / पॉलीथिन का उपयोग बंद कर कपड़े। कागज के थैलों का उपयोग करने इत्यादि का संकल्प दिलाया गया।
ऐसे समारोह हमे पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराती है। और हमें बेहतर और स्वस्थ भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करती हैं कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता संवर्धन और जलवायु परिवर्तन से निपटना है साथ ही साथ राज्य का हरित आवरण बढ़ाना है।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़