
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, गुरूवार 14 अगस्त 2025-: भारतीय रिजर्व बैंक चेक क्लियरेंस पद्धति में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक के इस बदलाव को अक्टूबर से देखने को मिलेगा। चेक क्लियरेंस में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा। कुछ ही घंटों में अब चेक क्लियर होकर रूपय खाते में पहुंच जायेंगे। अभीतक चेक क्लियर होने में लगभग दो दिन का समय लगता रहा है। जानकारी अनुसार यह नया सिस्टम कंटीनयुस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट”है। इसके लागू किए जाने के बाद से बैंक चेक को स्कैन करेंगे और प्रोजेक्ट करेंगे तथा कुछ ही समय बाद चेक पास भी कर देंगे। यह पूरा काम बैंक के कार्य अवधि में घंटों मे हो सकता है। यदि कोई व्यक्ति सुबह बैंक में चेक जमा करता है तो उसी दिन दोपहर या फिर शाम तक पैसा उसके खाते में पहुंच सकता है। जानकारी के अनुसार यह बदलाव ट्रंकेशन सिस्टम को और अधिक तेज करने के लिए किया जा रहा है। सीटीएस वह तरीका है जिसमे चेक की फिजिकल कॉपी को कहीं भी भेजने की जरूरत नहीं होती है। चेक को स्कैन करके उसकी डिजिटल इमेज बनाई जाती है और उस इमेज को बैंक से बैंक तक पहुंच दी जाती है। अभी इस विषय मे कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है कि इसमे कोई नया चार्ज भी लगेगा। रिजर्व बैंक ने यह कदम डिजिटल इंडिया को और अधिक बढ़ावा देने के लिए उठा रहा है। जब चेक जल्दी क्लियर होंगे तो बैंक के ग्राहक डिजिटल पेमेंटस के साथ चेक पर विश्वास के साथ उसका उपयोग कर सकेंगे।