
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर गुरूवार 14 अगस्त 2025-: रेलगाड़ी से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। भारतीय रेलवे ने दशहरा दिपावली तथा अन्य त्योहारों के अवसरों पर घर आने जाने वालों के लिए आज गुरूवार 14 अगस्त से एक एक्सपेरिमेंटल स्कीम शुरू की है। प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना के अंतर्गत यदि कोई यात्री कहीं से आने और जाने के लिए टिकट एकसाथ बुक करता है तो वापसी की टिकट पर 20% की रियायत मिलेगी। इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो कि अपने घर जाने और वापस आने के लिए रेलगाड़ी से सफर करते हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार रेलवे ने त्योहारों के समय रेल टिकट के लिए होने वाले भीड़ और उससे होनेवाली परेशानी को ध्यान रखते हुए यह फैसला किया है। इसके लिए टिकट मे दी गई सारी जानकारी एक समान होनी चाहिए। जैसे कि कहां से कहां तक जाना है और आना है। यात्री का पूरा नाम पता आयु यात्री की दूरी और यात्रा की क्लास जैसे स्लीपर एसी आदि जानकारी जाने और आने दोनो टिकट मे मे एक समान जानकारी होनी चाहिए। रेलवे के अनुसार इस छूट का लाभ लेने के लिए 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 तक के लिए जाने वाले टिकट और वापसी मे आने के लिए 17 नवंबर से 01 दिसंबर 2025 के बीच का टिकट बुक करना होगा। इसके बुकिंग आज 14 अगस्त से शुरू हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह छूट फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों जैसे कि शताब्दि एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, सुविधा एक्सप्रेस, वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन, तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए नही मिलेगी। इसके अतिरिक्त सभी श्रेणियों मे खासकर ऑन डिमांड ट्रेनें यानी कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें इस छूट में शामिल हैं। यह छूट की सुविधा केवल कन्फर्म सीट टिकट पर ही मिलेगी। टिकट बुकिंग समान जोड़ी की ट्रेन में ही करनी होगी। बुक किए जाने वाले टिकट को रद्द करने पर रिफंड नहीं मिलेगा। टिकट बुक होने के बाद कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे। छूट के लिए जाने और आने दोनों टिकिट एक ही माध्यम से बुक होने चाहिए बुकिंग चाहे आनलाईन हो या फिर टिकट काउंटर से । वापसी की टिकट बुक करते समय पर कोई अतिरिक्त छूट कूपन वाउचर पास अथवा पीटीओ पर लागू नहीं होगा। ट्रेन एक जोड़ी की ही होनी चाहिए। जैसे कि बिलासपुर से जबलपुर नर्मदा एक्सप्रेस से जाते है तो फिर इसी जोड़ी की वापसी ट्रेन से रिटर्न टिकट लेना होगा।