[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीक्राइमगढ़वाझारखंड

ब्रेकिंग न्यूज़ चोरी की घटना में संलिप्त आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गढ़वा डंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवाटिकर, रारो, जरही, झोतर, लवाही एवं पचौर गांव में सिलसिलेवार तरीके से कई जगहों पर अपराधियों द्वारा गृहभेदन/चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा डंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवाटिकर, रारो, जरही, झोतर, लवाही एवं पचौर गांव में सिलसिलेवार तरीके से कई जगहों पर अपराधियों द्वारा गृहभेदन/चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

इस घटनाओं के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम के द्वारा गुप्त सूचना एवं तकनीकी सहयोग पाते हुए अपराधियों के विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापामारी कर घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त 1. आशीष जायसवाल 2. हसनैन अंसारी एवं 3. मुकेश चंद्रवंशी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा अन्य दो अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर इनके द्वारा चोरी की गई HP कंपनी का 02 लैपटॉप, Redmi कंपनी का 01 स्मार्टफोन, Mains कंपनी ka ब्लू वाइट कलर का तार सहित 01 स्टेपलाइजर, सफेद रंग का luminous कंपनी का 200Ah का 01 बड़ा बैटरी, काला रंग का brother कंपनी का 01 प्रिंटर, काला रंग का jio कंपनी का 01 key pad मोबाइल, Look Naya कंपनी का 01 लेमिनेशन मशीन, कांड में प्रयुक्त सफेद रंग का एक महिंद्रा बोलेरो एवं एक सफेद रंग का apachee बाइक तथा अन्य सामान बरामद किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध डंडई थाना कांड संख्या-52/2025, 73/2025, 74/2025 तथा 81/2025 में कार्रवाई की गई है। विदित है कि अभियुक्तों के विरुद्ध विंढमगंज थाना(उत्तर प्रदेश राज्य) में भी केस दर्ज है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!