उप विकास आयुक्त से मिलनें पहुंचे भाजयुमो के रांची महानगर के कार्यसमिति सदस्य एवं चैनपुर के पुर्व भाजयुमो अध्यक्ष कदावर नेता कौशल केशरी एवं चैनपुर के पत्रकार मुकेश कुमार सिंह एवं समाजसेवी निलम टोप्पो। वहीं चैनपुर के विकास के बारे में भी बात कहें और आदिवासी आदिम जनजाति को लेकर भी ज्यादा से ज्यादा लाभ देने और दिलाने के भी बात हुई और चैनपुर अनुमंडल के अंदर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी है उनके बारे में भी बात कहा गया और वही कौशल केसरी युवा नेता हैं युवक के लिए बहुत ज्यादा सोचते हैं गरीबों के हित के बारे में बात करते हैं उप विकास आयुक्त से आश्वासन मिला की चैनपुर के लोगों के लिए हित मे ही कम होगा
2,500 Less than a minute