3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट प्रकरण में तकनीकी सहायता से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
महासमुन्द – जिले के सरायपाली थाना पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। मामले को लेकर एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने सोशल मीडिया में प्रेस नोट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि विगत 31 जनवरी 2024 को आरोपी अरुण सिदार पिता जयपाल सिदार निवासी सरायपाली थाना सारंगढ़ के कब्जे से उसके पिकअप क्रमांक CG 13 AU 4670 मैं 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुआ था और आरोपी के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध धारा 489 B. 489 C.34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था. प्रकरण में पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल एवं उसके आने जाने वाले सभी संदिग्ध स्थानों का टावर डंप प्राप्त कर तकनीकी विश्लेषण कर 29 फरवरी 2024 को घटना के मुख्य आरोपी विजय कुमार बर्मन पिता दूजे राम बर्मन निवासी परसदा थाना हसौद हाल मुकाम सेक्टर 29 थाना राखी नया रायपुर , प्यारेलाल कुर्रे पिता सम्मेलाल निवासी परसदा थाना हसौद, राजू बंजारे पिता सनी राम बंजारे निवासी ग्राम धमनी थाना हसौद को हिरासत में लेकर पूछताछ पर रुपए की लालच में घटना कारित किया जाना बताया, आरोपियों के मेमोरेंडम की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलजरब जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. मुख्य आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुका था।
2,504 1 minute read