विजय कुमार भारद्वाज/मुंबई
‘कोल्ड सिटी’, बनी मुंबई ।
2012 के बाद मार्च में सबसे ज्यादा सर्द रात रिकॉर्ड हुई।
मुंबई/महाराष्ट्र:मुंबई: दक्षिण पूर्वी अरब सागर, मालदीव और लक्षद्वीप के ऊपर बने चक्रवाती हालत (Cyclonic Condition) की वजह से महाराष्ट्र में मौसम का मिज़ाज फिर से बदल गया है. मुंबई, पुणे समेत राज्य के कई शहरों में सोमवार को हल्की बूंदा-बांदी हुई. बारिश के बाद मुंबई के तापमान में करीब 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. कुछ दिनों से पारा 37.2 डिग्री रहा है. हल्की बूंदा-बांदी के बाद सर्द हवाएं चल रही हैं. इससे न्यूनतम तामपान 18-19 डिग्री तक जा पहुंचा है. रविवार (3 मार्च) को 2012 के बाद मार्च में सबसे ज्यादा सर्द रात रिकॉर्ड हुई।सुबह से ही मुंबई, ठाणे, पालघर और पुणे में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे तेज हवााएं चल रही हैं और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मुंबई में मौसम अगले 2 दिन तक ठंडा बना रहेगा. अगले तीन दिनों के लिए मुंबई, ठाणे, पालघर और पुणे में बारिश का अलर्ट भी है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और मालदीव, लक्षदीप के इलाके में चक्रवात बनने की वजह से महाराष्ट्र के इलाकों में बारिश हो रही है. पूर्वोत्तर अरब सागर और उससे सटे गुजरात क्षेत्र में बने कम दाब के क्षेत्र चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के साथ इंटरैक्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही पूर्वी-मध्य अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है. निचले स्तरों में महाराष्ट्र तट पर एक ट्रफ लाइन भी चल रही है । दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश… हरिद्वार में ओलावृष्टि,और IMD के मुंबई ऑफिस के डायरेक्टर सुनील कांबले ने बताया, “दो दिनों तक मुंबई को ठंड का एहसास होगा. उसके बाद पारा फिर चढ़ेगा.” कांबले ने कहा, “वैसे मार्च में मुंबई में काफी गर्मी रहती है. लेकिन इस बार अब तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री तक गया है. उत्तर से आने वाली ठंडी हवा एक्टिव हो रही हैं. ये पश्चिम से अंदर प्रवेश कर रही हैं. इसलिए मुंबई-कोंकण रीजन पर ज़्यादा और सीधा प्रभाव दिख रहा है. ये स्थिति करीब 48 घंटे तक रहेगी. फिर इस्टर्न विंड से मौसम ड्राई होगा और तापमान ऊपर जाएगा.”वहीं, मुंबईकर को बदलते मौसम से राहत मिली है. एक निवासी ने कहा, “तपते शहर को थोड़ी राहत मिली है. अच्छी हवा है. मज़ा आ रहा है. लेकिन बच्चे से लेकर बड़े बुर्जुग सभी लोग बीमार पड़ रहे हैं. ये ठीक नहीं है।इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।
*🔯जानवरों ने हमें चेतावनी दी थी – लेकिन हम समझ नहीं पाए थे..!*
31/07/2025
शिकारपुरा पंचायत में पट्टा नवीनीकरण घोटाला: बिना बैठक के नवीनीकरण, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं
31/07/2025
बुर्किना फासो में सैन्य अड्डे पर बड़ा आंतकी हमला !! *🔯आतंकी 50 सैनिकों की बेरहमी से हत्या, हथियार लूटकर भागे..!*
31/07/2025
अमेरिका के कई हिस्सों पर सुनामी का खतरा !! *🔯कैलिफोर्निया में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने जारी किया परामर्श..!*
31/07/2025
चीन की घटिया हरकतें फिर उजागर !! *🔯Ali Express ने हिंदू देवताओं का किया घोर अपमान, डोरमैट पर छापी भगवान जगन्नाथ की तस्वीर..!*
31/07/2025
जिला कलेक्टर ने लक्ष्मणगढ़ में श्रद्धानाथ जी आश्रम के पीठाधीश्वर संत बैजनाथ महाराज को दिया पद्मश्री सम्मान
31/07/2025
टीम इंडिया के ओवल पहुंचते ही हो गया हंगामा- ग्राउंड के हेड क्यूरेटर से भिड़े टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर
31/07/2025
कोडार में फर्जी जॉब कार्ड से करोडो का वारा न्यारा
31/07/2025
*🔯ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पुंछ हमले में अनाथ हुए 22 कश्मीरी बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे राहुल गांधी..!*
31/07/2025
नरसिंहपुर जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने के लिए मिली है जहां पर करीब 20 साल से कोई पेट्रोलिंग नहीं की गई ना ही तार कड़े कराऐ गए खंबे भी जमीन में लगने की कतार में नर्मदा क्षेत्र से करीब मुर्गा खेड़ा तक 30 पोल 11kv किसानो की फरियाद पर भी नहीं सीधे करवाए गए पोल
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!