
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
नई ई पास व ई बेईगं मशीन से होगा राशन वितरण।
विजन टेक्स कम्पनी की मशीनो का निःशुल्क वितरण।
सभागार में कोटेदारो का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
घटतौली जैसी घटनाओं में रोक — -ललित पाठक
धौरहरा खीरी।
मंगलवार मे धौरहरा तहसील परिसर के सभागार में क्षेत्र के रमियाबेहढ ईसानगर व धौरहरा विकास खण्डों के कोटेदारों को अलग अलग बैच में नई ई पास मशीन के संचालन के लिए प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया गया।साथ मे कोटेदारों को मशीनों का वितरण एस डी एम व पूर्ति निरीक्षक की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर कई वर्षों से गरीब तबके व जरुरत मंदों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने में कोटेदारों द्वारा की जा रही घटतौली जैसी घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने संज्ञान लेकर जारी किए गए निर्देश पर उतर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा ई पास मशीनो से हो रहे वितरण की जगह नई ई पास मशीन व ई बेईगं मशीन की सहायता से खाद्यान्न वितरण में कोटेदारों द्वारा घटतौली को रोकने में सहायक साबित होगी। सभागार में नई ई पास मशीन व ई बेईगं मशीनो का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विजन टेक्स कम्पनी के प्रशिक्षक रामगोपाल द्वारा अलग अलग बैच में तीनो विकास खण्डों के कुल 235 कोटेदारो को मशीनों के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षित किया गया।इस दौरान एस डी एम राजेश कुमार व पूर्ति निरीक्षक ललित पाठक द्वारा कोटेदारों को मशीनों का वितरण किया गया।इस दौरान पूर्ति निरीक्षक ललित पाठक,पूर्ति लिपिक अरुण कुमार,कोटेदार यूनियन के तहसील अध्यक्ष शरीफ अहमद अंसारी सहित,ब्लाक इंजीनियर कुलदीप,शुभम,पुष्पेन्द्र सहित क्षेत्र के कोटेदारों का जमावड़ा मौजूद रहा।