झारसुगुडा में जेएसडबलू ने सी एस आर फंड के 3.5 करोड़ रूपए से बनवाया ट्रामा सेंटर
जिला अस्पताल में ट्रामासेंटर का उद्घाटन
झारसुगुडा जिला अस्पताल में राम सेंटर का उद्घाटन किया गया इसका निर्माण जे एस डबलु ने अपने सी एस आर फंड से 3.5 करोड़ विदेशी करवाया है
जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे
नी बताया कि इसके लिए जो डिजाइन राजेश सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग से दिया गया था उसी के तहत इसका निर्माण किया गया से जिले में कहीं भी सड़क दुर्घटना होती है और घायल व्यक्ति को यहां लाया जाता है तो उसका इलाज हो सकेगा