
रिपोर्टर तरनप्रीत सिंह
फगवाड़ा/पंजाबमहाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पंजाब के फगवाड़ा में सजाई गई विशाल शोभायात्रा, हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा सारा शहर
पंजाब क़े ज़िला कपूरथला क़े फगवाड़ा शहर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष पर ठाकुर द्वारा प्राचीन शिव मंदिर, सराय रोड से शिवसेना पंजाब की ओर से एक विशाल शोभा यात्रा का बहुत ही हर्षोल्लास और धूमधाम से आयोजन किया गया, जो के शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई शाम के समय वापस मंदिर संपन्न हुई, इस शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया और और श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न विभिन्न प्रकार के लंगरों का भी इंतज़ाम किया गया, इस शोभा यात्रा में शहर के समूह राजनीतिक धार्मिक सामाजिक आगू भी शामिल हुए, शोभा यात्रा में सुंदर झांकियां देखने योग्य थी, पंजाब पुलिस की फगवाड़ा पुलिस की टुकड़ी की ओर से भगवान शिव जी की सुंदर पालकी को सलामी भी दी गई, मंदिर प्रबंधक कमेटी और शिवसेना की ओर से पहुंची शख्सियतों को सम्मानित भी किया गया, इस शोभायात्रा को देखते हुए पंजाब पुलिस की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए, शिवसेना पंजाब की ओर से और मंदिर कमेटी की ओर से समूह शिव भगतों क़ो इस पर्व की बधाई दी