विगत 10 वर्ष सें आयोजित हो २हा है शिविर
जयपुर| सेवा भारती समिति एवं J.N.U अस्पताल एवं मेडिकल काँलेज के तत्वाधान में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया| शिविर संयोजक एवं भाजपा के युवा मोर्चा जिला मंत्री गणेश खोज ने बताया कि शिविर का आयोजन मुहाना स्थित मोती विधा मन्दिर उ.मा.विधालय में किया गया| सुबह 11 बजे आयोजित इस शिविर में चिकित्सकों की टीम की ओऱ से नि:शुल्क कंसल्टेशन एवं दवाईया वितरीत की. गयी तो 30 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया| शिवि२ प्रभारी पुष्पा शर्मा ने बताया कि चिकित्सकों की टीम की और से डा. पकंज मीना, डा.नेहा गोठवाल, कुसुम चौधरी,भावना भारती, डा.विनय भारद्वाज नें सेवाऐं देते हुए स्वस्थ जीवन जीने की कला और बीमारियों से लड़ने के टिप्स दिये| उन्होने बताया कि सामाजिक सरोकारों के रूप में नियमित रूप सें चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा २हा है, अंत में विधालय के प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया|