A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

फागोत्सव में बही श्याम भजनों की गंगा

श्याम भजनों की धुन में झुमें भक्त, रातल्या गांव में फागोंत्सव का हुआ आयोजन 

जयपुर| डिग्गी मालपुरा रोड़ स्थित निकटवर्ति गांव रातल्या में सोमवार को फागोत्सव का आयोजन किया गया| समाजसेवी बाबुलाल मेहता व लालचन्द मेहता ने बताया कि गायक कलाकार रमेश शर्मा के सानिध्य में श्याम भजन – रंग मत डाले रे सांवरिया म्हारो गुर्जर मार रे, कानुड़ो प्यार लाग रिहयो, होलिया में उड़ गुलाल, कोनी म्हाने य यशोदा तेरो नन्दलालो, राम आयेगें तो दीपक जलायेगें, भोला नाथ अमली, गाँजों पिल भोलेनाथ अमली आदि भजन गाये गये जिसमें महिलाऐं व भक्त गण झुम उठे, बाबा श्याम को इत्र व पुष्प वर्षा से रिझाया गया| भक्तगणों ने एक दुसरे के उपर अमिर गुलाल लगाकर खुशीया मनायी| शाम को बाबा श्याम को लड्डु पुड़ी का भोग लगाकर पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सेकड़ो भक्त गणों का प्रसादी का आनन्द उठाया| इस अवसर पर कमलेश मेहता, दीपक शर्मा, कृष्ण बागड़ा,अक्षय शर्मा मौजुद थे|

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!