वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
लखीमपुर। पुlllllनिर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के संपूर्णानगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थानाध्यक्ष निराला तिवारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 12.03.2024 को थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा बैरागर लगुचा रोड महाकाल ट्रेडर्स कबाडी की दुकान से दो अभियुक्त रुपनारायन पुत्र इतवारी लाल निवासी कस्बा निघासन, पलिया रोड थाना निघासन जिला खीरी व दीपक शुक्ला पुत्र गोवर्धन शुक्ला निवासी केसरीगंज थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी के एक बोरिंग मशीन हेण्ड चालित रंग नीला, 12 पाईप प्रत्येक 10 फुट, 01पाइप 05 फुट, 01 सिकंजा, 01 बोंगी 07 इन्ची, 02 पत्ती 05 फुट, 02 पत्ती 01 फुट, 01 लट्ठा बोंगी 05 फुट, 01 चेन चाबी 04 फुट व 01 टू व्हील ट्राली रंग ग्रे बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० – 53/2024 धारा 457/380/411/413 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विशाल सिह, हे0का0 बृजमोहन यादव ,का0 दुष्यंत कुमार का0 सुगम कुमार ,का0 सुबोध कुमार शामिल रहे।