राजधानी में नशीला पदार्थ खपाने की फिराक में गांजा तस्करी करने वाले ओड़िशा के दो तस्कर पकड़ाए
महासमुन्द – राजधानी रायपुर में नशीला मादक पदार्थ गांजा खपाने की फिराक में ओड़िशा से छत्तीसगढ़ गांजा परिवहन करने वाले ओडिशा के दो तस्करों को छत्तीसगढ़ ओड़िशा बार्डर रेहटीखोल पर पकड़ा गया है, तस्करों के कब्जे से 1 क्विंटल 14 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब 57 लाख बताई गई है। थाना इंचार्ज सिंघोडा ने सोशल मीडिया में जारी प्रेस नोट में बताया है कि फुलबानी जिले के वृंदावन दंडिया और जोशोबंत दंडिया द्वारा एक कार में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही थी, रेहटीखोल बार्डर पर इन तस्करों को पकड़ा गया है जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। और गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जप्त किया गया है।