
फतेहपुर/सीकर. श्रावण मास शुरू होने से पहले बुधवार रात्रि 8:30 बजे अचानक बदले मौसम के बाद तेज बरसात का दौरा शुरू हुआ जो पूरी रात जमकर बरसात होने के साथ गुरुवार सुबह तक बरसात का दौर जारी रहा। लगातार 10 घंटे से अधिक बरसात होने से शहर के कई निचले इलाके क्षत्रिया बस स्टैंड, पुराने सिनेमा हॉल, नवलगढ़ अंडरपास, साइ बाजार, मंडावा अंडरपास, अंबेडकर नगर, पुराने सिनेमा हॉल, मंडावा रोड सहित एक दर्जन निकले इलाके जलमग्न हो गए। मुख्य बस स्टैंड पर 5 फीट पानी जमा होने के कारण स्टैंड की दो दर्जन से अधिक दुकानों में पानी घुस गया। वहीं कई फंसे हुए वाहनों को देर रात्रि ट्रैक्टर की मदद से स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला।
नवलगढ़ और मंडावा अंडरपास के नीचे भी 5 फीट पानी घर जाने की वजह से अंडरपास के दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाएं ताकि कोई हादसा ना हो। भारी बरसात के कारण शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं बचा जिसमें कहीं ना कहीं बरसात का पानी इकट्ठा ना हुआ हो। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों में देखा जाए तो यह बरसात रिकॉर्ड बरसात हुई है। अच्छी बरसात के बाद जहां कस्बे वासियों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी तो वही बारिश की राह देख रहे किसानों के चेहरे भी खिले। मौसम विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र पारीक ने बताया कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।