आंगनबाडी केन्द्रों से मतदाता जागरूकता का संदेश
—
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत में आशातीत वृद्वि हो इसके लिए जनजागरूकता कार्यक्रम हर स्तर पर आयोजित किए जा रहे है। खासकर महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जिले की प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र में हर रोज कार्यक्रमों का आयोजन कर महिला मतदाताओं को मतदान करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है।
विदिशा शहर की आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 34/74 पर बुधवार को स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। केन्द्र की सहायिका एवं कार्यकर्ता के द्वारा महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्षेत्र की किशोरी बालिकाओं और महिलाओं ने हाथो में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें मतदान की महत्वता और उपयोगिता से अवगत कराया। वही उन्हें संकल्प दिलाया गया कि मतदान स्वंय करेंगे और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को देंगे।
2,501 Less than a minute