पानीपत में की गई ई रिक्शा डीलर की खास मीटिंग में आज एक नया मॉडल ई रिक्शा पानीपत की सड़कों पर उतारा गया वही कंपनी के सी एम डी पंकज मुंजाल ने डीलरों की आ रही समस्या के बारे में बातचीत की वही पानीपत सोनीपत एवं हरियाणा के सभी डीलरों ने कहां की हीरो साइकिल एक जाना माना नाम है वर्ल्ड वाइड कंपनी है इसका ब्रांड वैसे भी लोग पसंद करते हैं और आज ई रिक्शा की सेल में बढ़ोतरी भी आई है और इसी तरह ई रिक्शा के स्पेयर पार्ट्स एवं मैकेनिकल सर्विस को लेकर भी कंपनी पूरी तरह सुनती है ऑटो रिक्शा चालक ऑटो बेचकर ई रिक्शा की तरफ आ रहे हैं और रॉकेट के सभी मॉडल अच्छे हैं दूसरी तरफ ई रिक्शा चालकों के साथ भी मीटिंग की कंपनी के सी एम डी पंकज ने कहा हमेशा कंपनी आपके साथ है किसी भी तरह की मुश्किल आती है हमारे नजदीकी डीलरों से संपर्क करें या हमारे लुधियाना ऑफिस में संपर्क करके आप अपनी समस्या बता सकते हैं हमारा टोल फ्री नंबर डायल करें और सर्विस को लेकर जो भी समस्या है उसका हल हो जाएगा
आगे आने वाले समय में ई-रिक्शा के कई नए मॉडल हीरो लेकर आ रहा है और यहां देखने वाली बात यह है कि महिलाएं भी ई-रिक्शा चलाकर अपने घर का गुजारा कर रही हैं और अच्छा मुनाफा कमा रही है।