A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

वित्तीय वर्ष का आज आखिरी दिन

निगम कार्यालय के काउंटर खुलेंगे रजिस्ट्री भी होगी

वित्तीय वर्ष 2023 24 का आज आखिरी दिन है रविवार होने के बावजूद आज नगर निगम सहित सभी जोन कार्यालय के काउंटर खुले रहेंगे वहीं राजस्व एवं रजिस्ट्री भी हो सकेगी आपको बताते चले कि मार्च माह का आज अंतिम दिन है जो की वित्तीय वर्ष के लिहाज से क्लोजिंग महीना कहलाता है वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए नगर निगम कार्यालय के सभी जोन के काउंटर खुले रहेंगे ताकि विभिन्न प्रकार के राजस्व कर की वसूली हो सके एवं जॉन कार्यालय में राजस्व निरीक्षक एवं समस्त स्टाफ आज रविवार होने के बावजूद अपने काम में आएंगे निगम कमिश्नर एवं निगम अधिकारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023 24 का आज अंतिम दिन है कल से नवीन सत्र की शुरुआत होती है राजस्व एवं मकान का जलकर की वसूली के लक्ष्य को पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी ।।।।
आवासीय भवनों के संपत्ति कर में 50% की छूट दी जा रही है इस छठ का अंतिम विनाश शासन के निर्देश अनुसार नगर निगम के मुख्य कार्यालय के अलावा शहर में निगम के कुकड़ा जगत जगन्नाथ स्कूल चंडनगांव लोनिया करवाल में चलकर और संपत्ति कर का भुगतान किया जा सकेगा इस दौरान सभी 48 वार्डों के राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड सुपरवाइजर वसूली कर करेंगे वही आज आपका सोने के बाद रजिस्ट्री भी हो सकेगी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे
जिला छिंदवाड़ा एवं समस्त ब्लॉक नगर पंचायत नगर कार्यालय में राजस्व की वसूली एवं भूमि पर जलकर संपत्ति कर में को जमा करने के लिए उनके जोन कार्यालय ग्राम पंचायत कार्यालय निगम कार्यालय खुले रहेंगे समस्त करदाताओं से निगम में अपील की है समय पर जमा करके शासन की छूट का लाभ

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137 वाट्सअप 7024050780
Back to top button
error: Content is protected !!