A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

चोटीला पहाड़ी पर बासोड़ा का भोग लगा शीतला माता की पूजा की

चोटीला पहाड़ी पर बासोड़ा का भोग लगा शीतला माता की पूजा की। रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोटिला पंचायत प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष शीतला सप्तमी के पावन  पर्व पर भरा जाने वाला शीतला माता का मेला सोमवार को भरा गया शीतला सप्तमी पर्व को लेकर महिलाओं द्वारा बासोड़े भोजन का भोग लगा माता शीतला की विशेष पूजा अर्चना की गई कस्बे चोटिला पहाड़ी स्थित माता शीतला के मंदिर में सोमवार अल सुबह से ही महिलाओं का तांता लगना शुरू हो गया ।
मंगल गीतों के साथ महिलाओं ने माता शीतला को बासोड़े भोजन का भोग लगा खुशहाली की कामना की दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा मुख्य बस स्टैंड पर भरे मेले में झुलो के साथ साथ मनिहारी खिलोने चाट पकौड़े संहित विभिन्न दुकाने सजी दिन भर मेले में महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों ने खरीदारी कर मेले का लुत्फ उठाया दोपहर बाद रंग बिरंगे परिधान पहन कस्बे विभिन्न सवाई पुरा, कृष्णा खेड़ा लुणी गेर दल आकर्षक नृत्य करते हुए चोटीला रावला व मेले की शोभा बढ़ाई  चोटिला ठाकुर साहब महान पराक्रम सिंह जी ने बताया कि सरपंच उर्मिला कंवर के निर्देशानुसार पंचायत प्रशासन द्वारा सहित आसपास के क्षेत्र से आएं विभिन्न गेरदलो को नगद पुरस्कार देकर बहुमान किया गया। इस दौरान पाली विधायक भीमराज भाटी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया दिन भर भजनों का कार्यक्रम चलता रहा इस मौके पर भीम सिंह जी दांता, छीतर पाल सिंह, सुमेर सिंह जी, सोमसिंह, ईश्वर सिंह जी,मनीष माली, मनोहर सिंह, सुल्तान सिंह, गोपाल सिंह,माणक गर्ग, भंवरलाल बावरी, मंगल सिंह सोलंकी, शंकरलाल फुलवारीया, संहित मेले में हजारों की संख्या में लोग आये।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!