सैफी मोहल्ला में रहने वाले भाई-बहन की मौत की गुत्थी घटना के चार दिन बाद भी नहीं सुलझ पाई है। कई लोगों के बयान और जांच के बाद भी पुलिस अब तक स्पष्ट नहीं कर पाई है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का?
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के सैफी मोहल्ला में रहने वाले 26 वर्षीय ताहिर हुसैन और उसकी बहन 18 वर्षीय जाहरा के शव उनके घर में 29 मार्च मिले थे। दोनों के हाथों की नसें कटी हुई थी।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। दोनों बच्चों के पिता सादिक हुसैन कुवैत में रहते हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस मामले की आत्महत्या का समझ रही थी,लेकिन कई ऐसे भी साक्ष्य सामने आए है,जिनके के आधार पर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। मृत भाई-बहन के पास से मिले सुसाइड नोट में पिता द्वारा ध्यान नहीं रखने और ताहिर की आंखों के उपचार के लिए रुपए नहीं देने के कारण आत्महत्या करना लिखा गया था। पुलिस इस सुसाइड नोट की भी जांच करवा रही है।
510,010 Less than a minute