शोहरतगढ़। थाना क्षेत्र के पल्टादेवी गांव के टोला रमगढ़वा, नरायनपुर, पिछौरा के सिवान में बुधवार को लगभग दो बजे अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। जिससे लगभग आठ किसानों की 38 बीघा गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीण अग्निशमन विभाग को सूचना देकर आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पुलिस व ग्रामीण घंटों आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। उसके बाद जब दमकल की गाड़ी वहां पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत पल्टादेवी के टोला रमगढ़वा, नरायनपुर पिछौरा के सिवान में बुधवार को अज्ञात कारण से आग लग गई। पछुआ हवा के झोंके से आग धीरे-धीरे गेंहू की खड़ी फसल में फैल गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने भयानक रूप ले लिया। आग की लपटों को देखकर ग्रामीण आग बुझाने के लिए जुट गए। लेकिन तेज हवा चलने कारण आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पास के तालाब में पंपिंग सेट लगाकर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर एसडीएम कर्मेन्द्र कुमार व चिल्हिया एसओ अमित कुमार फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस जवान ग्रामीण के साथ आग बुझाने लगे। आधे घंटे की देरी से पहुंची अग्निशमन की गाड़ी वहां पहुंची। जिसके बाद घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक 38 बीघा गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई। फसल जला हुआ देखकर किसान और उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि नष्ट हुए फसल का मुआवजा दिया जाएगा।
इनकी जली फसल
हल्का लेखपाल प्रशांत ने बताया कि किसान मनोज, अशोक चौधरी, रविंद्र नाथ, वीरेंद्र नाथ, विजय शंकर, बकसुल्लाह सहित आठ लोगों की गेंहू की खड़ी फसल जलकर नष्ट हुई है। इन किसानों की जली फसल का सर्वे कराकर उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।