फर्रुखाबाद संवाददाता
शनिवार, 06 अप्रैल 2024 को विज़न इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एक रोजगार मेला का आयोजन, सुबह 9 बजे से किया गया हैं. इस रोजगार मेला में अनेक भारतीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेगी। जिसमे सुजुकी मोटर, मिण्डा फरूखाबा, हिंडालको लिमिटेड, श्नाइडर इलेक्ट्रिक आदि प्रमुख हैं.
यदि आप 12th पास हैं, ITI पास है, डिप्लोमा या ग्रेजुएट पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आप इस जॉब फेयर में भाग लेकर अपना करियर शुरू कर सकते हैं।
जॉब फेयर आयोजित स्थल का पत्ता :
“विज़न इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, माता चंद्रावती, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल, रामपुर ढपरपुर, टाउन हॉल के पास, फरुखाबाद – 209625”य आवश्यक दस्तावेज साथ रखें;
1. बायोडाटा, 2 पासपोर्ट साइज फोटो
2. 10वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
3. आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएट, सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट
4. आधार कार्ड
5. पैन कार्ड