जिले के चिकित्सा संस्थानों का अभियान अंतर्गत किया विशेष निरीक्षण,
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर रहा विशेष फोकस,
लू-तापघात एवं मौसमी बीमारियों की तैयारी का भी लिया जायजा
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर, 9 मई। मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सहित अन्य चिकित्सा सेवाओं का गुरूवार को विशेष निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान संचालित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह के निर्देशन में संचालित हुए इस अभियान के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, मौसमी बीमारियों, लू-तापघात व गर्मी जनित बीमारियों के प्रबंधन संबंधी तैयारियों का सघन निरीक्षण किया गया ।
सीएमएचओ डॉ बी एल बुनकर ने बताया कि गुरूवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस व मातृ शिशु स्वास्थ्य एवम् पोषण दिवस पर जिला, ब्लॉक व सेक्टर स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण तथा परिवार कल्याण सेवाओं का सघन निरीक्षण किया । साथ ही, मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर आमजन को जागरूक भी किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर एवम् जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय सिंह कड़वासरा ने उप स्वास्थ्य केंद्र दामोदरा व कनोई तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सम का , डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवीकोट व सांगड तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगढ़ का, जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ निखिल शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ का, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहगढ़ डॉ सीताराम मौर्य ने उंडा में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण संबंधी सेवाओं का चैक लिस्ट के आधार पर जायजा लिया गया और आवश्यक निर्देश देकर मौके पर भी व्यवस्थाए को बेहतर किया गया।
*विभिन्न बिंदुओं के आधार पर हुआ निरीक्षण*
डॉ बुनकर ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियो ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानो के भवन की स्थिति, साफ-सफाई, प्रसूति नियोजन दिवस, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच, शिशु टीकाकरण, चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में चिकित्सा संस्थान की उपलब्धि पर विस्तार से बिंदुवार जानकारी ली गई । बिंदुवार तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार सुविधाओं को ओर बेहतर बनाने की कार्ययोजना तैयार के निर्देश दिए गए। चिकित्सा अधिकारियो ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों की मौसमी बीमारियों एवं लू – तापघात से बचाव की तैयारियों का भी अवलोकन किया गया।