संवादाता दिव्यांशु शेखर सुपौल;-
*सुपौल* सोमवार को सिमराही नगर पंचायत वार्ड 17 में प्रखंड के जन सुराज की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता नरेश झा एवं तपेश्वर यादव ( मोहरील) ने की।
इस बैठक में स्थानीय जनता के मुद्दों पर चर्चा की गई और उनके समस्याओं का समाधान तलाशा गया। बैठक में जनता के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव और समस्याओं को साझा किया।उन्होंने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पदयात्रा और सभाओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंच रहे हैं।
श्री यादव ने इस अवसर पर उनकी समस्याओं को सुनकर सभी को आश्वासन दिया कि सरकार उनके मुद्दों को गंभीरता से लेगी और उनका समाधान करेगी।
बैठक में सम्मिलित लोगों ने इस मौके पर सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए साथ मिलकर काम करने का संकल्प भी किया।
यह बैठक स्थानीय समुदाय के विकास में महत्वपूर्ण कदम साबित होने का संकेत देती है और इसे एक सफलता के रूप में देखा जा सकता है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन सुराज के सक्रिय कार्यकर्ताओं में श्रेया कुमारी, उत्तकर्ष कुमार, मोहन चौधरी, देवनारण मेहता, गोपिकान्त झा ,अनिल सरदार मुखिया , रामचंद्र राम , चंद्र किशोर मिश्रा, आदित्य गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।