पांच आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का केस
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर महिलाओं के साथ गालीगलौज व घर में घुसकर मारपीट को लेकर पंाच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बलीपुर कटरा निवासी रामलाल वर्मा के पुत्र रामनरेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके खेत में चारों तरफ पिलर लगाया गया था। बीती एक जुलाई को शाम करीब पांच बजे विपक्षी गांव के कामता प्रसाद यादव, नन्हें वर्मा, महेश व राजू तथा लल्ला ने खेत पहुंचकर उसका पिलर उखाड़ने लगे। पीड़ित की मां ने आरोपियों को पिलर उखाड़ते देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस पर आरोपियों द्वारा उसकी मां को गाली दी जाने लगी। डर कर पीडित की मां घर में घुस गयी तो आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी डण्डा व कुल्हाडी आदि से हमला कर दिया। शोरशराबा होने पर पत्नी लीलावती तथा पुत्री सोनी व प्रिया एवं बहन किरन बचाव को दौड़ी तो आरोपियों ने इन्हें मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी कामता प्रसाद समेत पांच के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट समेत गंभीर धाराओं में सोमवार की रात केस दर्ज किया है।