संवाददाता दीपक कुमार कौशल
गुजरात सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना गुजरात हाउसिंग बोर्ड तापी रेसीडेंसी में 56 रूम की लाइट गुम
सूरत शहर के अमरोली विस्तार में छपरा भाटा में गुजरात सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना गुजरात हाउसिंग बोर्ड लगभग 2 महीने से लाइट नहीं मिल रही है यहां के रहने वाले लोग लाइट के बिना है परेशान आपको बताते चलें प्रधानमंत्री आवास योजना हाउसिंग बोर्ड में अमरोली छपरा भाटा तापी रेजीडेंसी में 56 फ्लैट में पावर नहीं आ रही यहां के रहने वाले लोग लाइट बिना बहुत परेशान है बिल्डिंग के प्रमुख गुड्डू भाई व उप प्रमुख विपुल भाई ने बताया कि हम दो महीने से लाइट के बिना परेशान है उन्होंने बताया कि मेरे तापी रेजिडेंसी ए विभाग में 56 रूम है और 56 रूम में लाइट नहीं आ रही है 7 मंजिल की बिल्डिंग है बहुत परेशानी होती है उन्होंने बताया कि मैं एप्लीकेशन डाला फिर भी मेरा काम नहीं हो रहा है उन्होंने बताया मैं पहले अर्जी तारीख 25/ 5/ 24 को दिया गुजरात हाउसिंग बोर्ड उधना दरवाजा सूरत को दिया और दूसरी अर्जी 1/7/24 को दिया अभी तक कोई सुनवाई नहीं किया अर्जी देने के पश्चात एक माह पहले वायर वह केबल तो लाकर बिल्डिंग में रख दिया जुड़ने वाला कोई आज तक आया नहीं कोई कर्मचारी यहां तक नहीं आया हम लोग 2 महीने से परेशान हैं लाइन जोड़ने के लिए अभी कोई आया नहीं खजांची सुरेश भाई ने बताया आज हम बिल्डिंग के सब लोग 23/7/24 को गुजरात हाउसिंग बोर्ड उधना दरवाजा ऑफिस पर गए थे वहां पर अधिकारी से बात हुई उन्होंने बताया की बारिश बंद होने के पश्चात मैं लाइट की व्यवस्था करता हूं कहीं ना कहीं विभागीय लापरवाही देखने को मिले