A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

विधानसभा सत्र में क्षेत्रीय विधायक ने उठाई समस्याएं

चालू विधान सभा सत्र में क्षेत्रीय विधायक संजय कुमार द्वारा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को उठाकर उनका समधान कराने का प्रयास कि या जा रहा है।

विधानसभा सत्र में क्षेत्रीय विधायक ने उठाई समस्याएं

 

इन दिनों  विधानसभा सत्र चल रहा है जिसमें क्षेत्रीय विधायक संजय कुमार द्वारा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को उठाकर उनका समधान कराने का प्रयास कि या जा रहा है।

 

सरमथुरा धौलपुर

नाहर सिंह मीना

 

23 जुलाई! धौलपुर सरमथुरा । इस समय विधानसभा सत्र चल रहा है जिसमें क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को उठाकर उनका समधान कराने का प्रयास कि या जा रहा है। विधायक द्वारा लोगों की समस्याओ को लेकर अध्यक्ष के समक्ष विधानसभा में जनता को हो रही समस्याओ के निराकरण की मांग की है।विधायक ने स्पीच में कहा कि माननीय अध्यक्ष महोदय आपने मुझे बोलने का समय दिया इसके अंतर्गत माननीय मंत्री जी को आपके माध्यम से अवगत कराना चाहता हूं कि अभी मेरे वरिष्ठ सदस्य जो बाड़ी विधानसभा से आते हैं उन्होंने सही कहा था कि हमारे यहां पानी की समस्या बहुत ज्यादा है और जो दो बाद है राम सागर बांध और पार्वती बाद दोनों ही मेरी विधानसभा क्षेत्र में आते हैं मैं माननीय साहब के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूं कि मैं पहाड़ी इलाके से आता हूं मेरी विधानसभा है उसमें दो ब्लॉक है बसेड़ी और एक है सरमथुरा क्षेत्र में जिले का सबसे बड़ा बांध अंगाई पार्वती डैम आता है उसके दो सहायक नदियों से पार्वती बांध को भरा जाता है और उसे पार्वती बांध से सिंचाई की नहर निकलती हुई बसेड़ी ,जारगा, शैंपऊं बिल्कुल आगरा यूपी में निकल जाता है पानी और सरमथुरा ब्लॉक के लिए बिल्कुल पानी नहीं मिलता सरमथुरा की आम जनता है उनके लिए पानी की व्यवस्था पीने के पानी व्यवस्था मोटर के द्वारा पंपिंग स्टेशन के द्वारा नल के द्वारा की जाती है मंत्री जी को आपके माध्यम अवगत कराना चाहता हूं कि हमारे यहां चंबल लिफ्ट कलीतीर परियोजना प्रस्तवित है जिसके लिए 710 करोड रुपए भी बजट में प्रावधान किया गया था उसके द्वारा इसको बढ़ाते हुए हमारे दो नदियों में खरेर नदी, बिलोनी नदी में पानी लिफ्ट कर राहत प्रदान कराई जा सकती है उपरोक्त दोनों ही नदी आंगई पार्वती डैम की सहायक नदी है तो कर नदी है और एक बिलोनी की नदी है उसमें संसाधन के द्वारा क्षेत्र की जनता को बहुत राहत मिलेगी साथी में माननीय अध्यक्ष महोदय आपकों बताना चाहता हूं कि हमारे यहां जो बसेड़ी का क्षेत्र है वहां से जो नहर जाती हैं उनका पानी यूपी की जनता उस पानी को चोरी करते हैं तो हम चाहते हैं कि जब से माइनर बनी है इनका कभी भी रिपेयर या नवीनीकरण नहीं हुआ है तो आपके माध्यम से मैं चाहता हूं की बसेड़ी ब्रांच में जीरो से 2100 मीटर तक नहरो का नवीनीकरण किया जाए उनमें से कुछ नहरों को दुरस्त करके उनको भी बनाया जाए तथा रामसागर बांध जो मेरी विधानसभा क्षेत्र में आते हैं जिसमे से उमेरह, कसौटी खेरा, सहेड़ी, सुनीपुर में भी नहर के माध्यम से सिंचाई सुविधा प्रदान कराई जाए साथ ही वन मंत्री जी को आपके माध्यम से अवगत कराना चाहता हूं कि सरमथुरा क्षेत्र 80% वन भूमि पर बसा हुआ है अभी 3 फरवरी को हमारे पूर्वी राजस्थान की कद्दावर नेता जो सरकार से विमुख हो गए और उन्होंने स्टेटमेंट भी जारी किया गया की वो सरकार से विमुख हो गया हुं क्योंकि सरकार ने मेरी सुनी नहीं वह भी 3 फरवरी को सरमथुरा गए थे और वह जनता को आश्वासन देखकर आए थे मेरी जनता को वहां पर कि मैं तीनों डिपार्टमेंट के माइंस फॉरेस्ट और रेवेन्यू की टीम लेकर आऊंगा मैं चाहता हूं कि सरकार और अध्यक्ष महोदय बैठे हुए हैं उनके माध्यम से मंत्री जी को कहना चाहता हूं कि आपसे निवेदन है कि 80% जनता फॉरेस्ट की इलाके में रहती है और सरकार और उनकी सरकार के द्वारा टाइगर सेंचुरी भी बना दी गई है क्योंकि उसे इलाके में आदिवासी लोग रहते हैं जिनका जंगल जमीन और पूरा वहां पर जो है जल जंगल जमीन उनकी है अगर वह घर के बनाने के लिए लकड़ी पत्थर लेने जाते हैं तो उनको प्रशासन के द्वारा बहुत परेशान किया जाता है अभी तक सरमथुरा क्षेत्र में जितने मामले माइंस विभाग द्वारा नहीं पकड़े गए हैं उनसे अधिक तो पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन बता कर पकड़े हैं मंत्री जी निवेदन हुए विधायक संजय कुमार ने कहा कि से कल के अखबार में आया है कोटा का प्रकरण कोटा चंबल घड़ियाल सेंचुरी को शहरीकरण विकास में बाधा बताया गया है ऊर्जा मंत्री जी के द्वारा सिफारिश की गई थी तो मैं भी चाहता हूं सदन के माध्यम से अध्यक्ष महोदय की हमारे यहां कुछ इलाके वन विभाग के अंदर आते हैं विभाग उन्हें डी फॉरेस्ट कर देंगे तो सरकार को रेवेन्यू मिलेगा और वहां पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा हमारे लाल किला और संसद भवन बना हुआ है वह मेरे सरमथुरा धौलपुर के ही लाल पत्थर का बना हुआ है तो सरकार को इस पर विचार करना चाहिए जिससे सरकार को रेवेन्यू मिलेगा और आम जनता को राहत मिलेगी। वही मागलवार को विधायक संजय द्वारा युवा एम खेल मंत्रालय से तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में विधान सभा क्षेत्र में बनाएं गए खेल मैदानो के विकास और नए खेल मैदान और महिला बाल विकास मंत्रालय से नई आगनबाड़ी केंद्रों को विद्यालय परिसर में खोलने की मांग उठाई गई।

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!