अलीगढ़ समेत नौ पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानांतरण
नौ पुलिस उपाधीक्षकों का शुक्रवार को स्थानांतरण कर दिया गया । अनिल कुमार तृतीय को अलीगढ़ से गाजीपुर , संजीव कुमार को शामली से बदायूं , श्रीयश त्रिपाठी को हमीरपुर से अयोध्या , प्रभात कुमार त्रिपाठी को अलीगढ़ से एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ , कुंवर प्रभात सिंह को बस्ती से वाराणसी , संतोष कुमार सिंह को मैनपुरी से बस्ती , सत्य प्रकाश शर्मा को आगरा से मैनपुरी , प्रदीप कुमार त्रिपाठी को बरेली से बस्ती और श्यामजीत प्रमिला सिंह को वाराणसी से प्रयागराज कमिश्नरेट सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है । प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के इन अधिकारियों की तैनाती के आदेश डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी कर दिए गए हैं ।