प्रदेश के राजस्व व बागवानी मंत्री श्री जगत सिंह ने किन्नौर जिला के निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत मीरू , मूला उतनी गांव का दौरा किया और विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यों का शिलान्यास किया।02 करोड़ 98 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले रांगले पुल का शिलान्यास किया01 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि से बनने वाली जल आपूर्ति योजना चोलिंग तथा 52 लाख 73 हजार रुपये की राशि से बनने वाली जल आपूर्ति योजना मीरू का शिलान्यास किया।आम जनता की समस्याओं को सुनकर सभी उचित मांगों के निपटान के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के निचार उपमण्डल की ग्राम पंचायत मीरू का दौरा किया और विभिन्न जन-कल्याणकारी कार्यों का शिलान्यास किया।राजस्व मंत्री ने इस दौरान मीरू के बचे हुए गांव के लिए 52 लाख 73 हजार रुपये की राशि से बनने वाली जल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया। जिससे क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से शीघ्र निजात मिलेगी।जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर मीरु ग्राम पंचायत के देवता मंदिर प्रांगण में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के निर्धन एवम उपेक्षित वर्गों के उत्थान एवम विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रही है और समावेशी नीतियों के तहत निर्धन वर्गों को राहत प्रदान की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को आरंभ व पूर्ण करने का कार्य प्रगति पर है ताकि प्रदेश का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो सके।
✍️वन्दे भारत से विद्या भगत नेगी की रिपोर्ट