NH 62 जाला पेट्रोल पंप के पास हाईवे सड़क हुई जल मग्न डिवाइडर तोड़ पानी की निकासी की।
खारड़ा तालाब लबालब, पाली रोहट खारड़ा के निकट जाला पेट्रोल पंप के पास NH 62 हाईवे मूसलाधार बरसात से सड़क हुई जल मग्न सड़क पर 2फिट पानी चलने लगा ट्रैफिक जाम जेसीबी से डिवाइड तोड़ पानी की निकासी की गई उसके बाद रास्ता सुचारू रूप से चालू किया गया। उधर खारड़ा तालाब हुआ लबालब।
2,546 Less than a minute