NH30 कटनी -मैहर रोड में जानबूझकर गलत दिशा मैं चल रहे भारी वाहनों पर मैहर पुलिस की सख्त कार्रवाई
तीन भारी वाहनों पर अपराध कायम कर जप्त किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर समय व दूरी बचाने हेतु शॉर्टकट लेने के लिए कई भारी वाहन गलत दिशा में वाहन चलाते हैं जिससे सामने से सही दिशा में आ रहे वाहन एक्सीडेंट होते हैं जिससे कई बड़ी छोटी दुर्घटनाएं हुई है जिसमें कई व्यक्तियों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मैंहर पुलिस द्वारा अपराध कायम कर तीन भारी वाहनों को जप्त कर 281 bns के तहत कार्यवाही की गई
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल जी के कुशल निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक में मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मैहर निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी द्वारा गलत दिशा में चलने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
विवरण- कटनी – मैहर रोड NH 30 में लगातार वाहन खेरवा मोड़ से कन्हवारा तिराहा तक गलत दिशा आते हैं गलत दिशा में चलने वाले आज दिनाक को क्रमशः तीन वाहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई अपराध क्रमाक 633/24 धारा 281 bnss आरोपी ट्रक / चालक mp20hb1891 राजू पिता प्रताप यादव पता दमोह 634/24 धारा 281 bnss आरोपी ट्रक चालक mp17 zd0121 चालक ज्ञानेंद्र सिंह पिता भोला प्रसाद निवासी रीवा 635/24 धारा 281 bnss ट्रक चालक hr 38 ae 5438 सुखचैन सिंह पिता राघवेंद्र सिंह निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश उक्त तीनों ट्रक को पुलिस द्वारा जप्त किया गया है
सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी मैहर निरी अनिमेष द्विवेदी, asi रंजीत सिंह hc प्रकाश सिंह रघुवेंद्र सिंह ऋषभ छारी आर राजेन्द सिंह