छौड़ाही थाना अंतर्गत ग्राम रमजानपुर अमारी में घटित घटना के संबंध में बेगूसराय एसपी ने घटनास्थल स्वयं पहुंचकर जांच पड़ताल किया है।
।ग्राम रमजानपुर अमारी में घटित घटना के संबंध में दिनांक 10/ 8/ 2024 को उसे समय करीब 10:00 बजे दिन में चौड़ाई थाना को एक सूचना मिली कि ग्राम रमजानपुर हमारे वार्ड नंबर 5 में एक व्यक्ति मोहम्मद तालीम को सुबह में घर के पीछे करीब 200 मी झारी के पास गंभीर रूप से जख्मी जले हुए स्थिति में मिला था जिससे ग्रामीणो के द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय ले गया प्राप्त सूचना के पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को दिया गया था निर्देश अनुसार छौड़ाही के पुलिस पदाधिकारी पुलिस एवं निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा एवं सशस्त्र बल छौड़ाई थाना के ग्राम रमजानपुर अमारी टोला वार्ड नंबर 5 स्थित स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किया गया आसपास उपस्थित स्थानीय लोगों एवं परिजनों का कहना है पूछने से इस पर बताएं कि जख्मी व्यक्ति मोहम्मद तालीम पर स्वर्ग सुलेमान रमजानपुर हमारी टोला थाना छोड़ाही बेगूसराय का है आज एक ग्रामीण के द्वारा जारी के पास मोहम्मद तालीम को जख्मी एवं जले हुए स्थिति में देखा तो हल्ला करने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल। प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाई ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया तत्पश्चात छौड़ाही थाने की पुलिस टीम सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंचकर जख्मी व्यक्ति का बयान लेने की स्थिति में गया । लेकिन नहीं थे इलाज के क्रम में ही जख्मी व्यक्ति मोहम्मद तालीम की मृत्यु हो गई पुलिस टीम द्वारा सवको विधिवत्त पोस्टमार्टम कराया गया तथा घटनास्थल की जांच हेतु एफएसएल टीम एवं डॉग एस्क्वायर को सूचित किया गया है घटित घटना को लेते हुए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच किया तथा निर्देश अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल के नेतृत्व में छोड़ाही थाने की पुलिस टीम द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर जांच छानबीन करते हुए विधि सहमत आवश्यक कार्रवाई की जाने का आदेश दिया और एसपी मनीष कुमार ने मंझौल डीएसपी नवीन कुमार को इस केस को जांच करने के लिए टीम गठित करने का आदेश दिया है
। बेगूसराय से अरुण साह की रिपोर्ट