सुखलेश देवी निर्विरोध चुनी गई राशन डीलर
क्षेत्र के गांव अरनिया ख्वाजा राजू में पंचायत घर पर उचित दर विक्रेता के लिए चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की गई । एडीओ कृषि सुरेश चंद्र शर्मा , एडीओ आईएसबी राजकुमार रावत , सचिव अवधेश कुमार व बीबीएम संजय सिंह ने चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराई । चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने के लिए स्वयं सहायता समूहों में से सिर्फ सुखलेश देवी द्वारा ही नामांकन किया गया । एक ही नामांकन प्राप्त होने पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया । चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई । इस अवसर पर प्रधान नेकराम , कैप्टन रामवीर सिंह , विजेंद्र सिंह नेताजी , रामदास सिंह , पूरन सिंह , लाखन सिंह , भगवान सिंह , बलवीर सिंह , रणवीर सिंह , जगवीर सिंह , ऋषिपाल सिंह , अर्जुन सिंह , बोबी , अजीत सिंह , दिनेश चौधरी आदि उपस्थित रहे ।