*बड़वारा न्यूज़* 💥रक्षा बंधन💥 बड़वारा में सज गया राखी का बाजार, लगने लगी खरीदारों की भीड़, बहनो ने लिया भाईयो के लिए राखी और मिठाईया बड़वारा। 19 अगस्त को महिलाओं और युवतियों का सबसे प्रिय त्यौहार रक्षाबंधन सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर शहर के मुख्य चौराहों अन्य सड़कों पर कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें सजा ली हैं और महिलाओं व युवतियों की पसंद के मुताबिक राखी रखना शुरू कर दिया है। इन व्यापारियों द्वारा दिल्ली और अन्य बड़े शहरों से राखी खरीद कर अपनी दुकान में सजा ली गई है। रविवार को अवकाश होने एवं बड़वारा का साप्ताहिक बाजार के चलते राखी बाजार में काफी चहल-पहल देखने को मिली कई दुकानों पर महिलाएं राखी खरीदते नजर आईं तो कई दुकानों पर रुमाल खरीदती रहीं वहीं कपड़े, मेहंदी की दुकान व अन्य दुकानों पर भी खरीदारी करने वालों का हुजूम देखने को मिला। बारिश में भी भाई बहिन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन में जमकर खरीददारी की गई, बहनों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। वहीं कई महिलाएं रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने मायके जाने के लिए रेलवे स्टेशन बस स्टैंड से रवाना होती नजर आईं। 💥रिधिमा न्यूज़ बड़वारा 💥