2,504 Less than a minute
प्रकाश गायकवाड
पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव भारतीय समाज उन्नती मंडळी भिवंडी संचलित शिरोशी विभाग स्कूल शिरोशी ता. मुरबाड स्कूल मे मनाया शिक्षक दिन| ठाणे मुरबाड दिनांक 5सितंबर गुरुवार को शिक्षक दीन और स्कूल के संस्थापक शिक्षणमहर्षी पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव जयंती उत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया |शिक्षक दीन पर छात्र और शिक्षकोने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर और भूतपूर्व सांसद , शिक्षणमहर्षी संस्थापक अण्णासाहेब जाधव के फोटो पर पुष्प अर्पित कर किया नमन |शिक्षक दीन
के अवसर पर भारत के भूतपुर्व राष्ट्रपती व महान शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 136 वी और शिक्षण महर्षी पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव साहेब की102वी जयंती मनाई गई| महाराष्ट्र के ठाणे जिल्हे के ग्राम शिरोशी विभाग हायस्कूल शिरोशी मुरबाड स्कूल मे शिक्षकोंकी की समाज मे भूमिका को सन्मान देने के लिए शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया शिक्षकों की मेहनत और समर्पण के बिना कोई सफलता हासिल नही की जा सकती इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य माननीय सरगर सर वरिष्ठ शिक्षक सोमेश ठाकरे सर, घोडके सर ने स्कूल के समस्त शिक्षकोंका सन्मान करते हुए काहा , शिक्षक की मेहनत और समर्पण के बिना कोई सफलता हसील नही की जा सकती इस कार्यक्रम के अवसर पर पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव सहाब की जयंती के अवसर पर जीवन मे शिक्षक की भूमिका विषयपर परिचर्चा आयोजित की गई जिसमे कई छात्र छात्रोने भाग लिया| इस अवसर पर स्कूल कमेटी चेअरमन माननीय विलास (आप्पा)देशमुख साहब प्रधान मुख्याध्यापक माननीय सरगर सर N.टीव्ही ब्युरो चीफ ठाणे के प्रकाश गायकवाड सर सोमेश ठाकरे सर देशमुख मॅडम ,डोळसे मॅडम ,घोडके सर सपना उबाळे मॅडम, सेवक पाटील श्रीम.रंजना देशमुख,कार्यक्रम की सूत्रसंचालक अहिरे सर समस्त शिक्षक विद्यार्थी मौजुद थे|
Read Next
04/02/2025
गरीब असहाय जरूरतमंद 7 परिवारों को घर का राशन वितरित किया गया
04/02/2025
शिक्षक विधायक के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर हुआ सम्मान समारोह
04/02/2025
फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना में 7वां फल एक्सपो 4 व 5 फरवरी को
04/02/2025
विद्युत संविदा कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, 6 फरवरी को लखनऊ में सत्याग्रह की चेतावनी
04/02/2025
जौहर एसोसिएशन ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर, उमड़ी भीड़
04/02/2025
सोनभद्र में भीषण हादसा: ट्रेलर-क्रेटा की टक्कर में 6 की मौत, 3 की हालत गंभीर
04/02/2025
जलयात्रा के साथ श्रीराम चरितमानस महायज्ञ शुरू
04/02/2025
138 विधानसभा निघासन के सेक्टर नम्बर 30अग्घरा गुलरिया में 2/2/2025 को बहुजन समाज पार्टी की एक दिवसीय कैडर कैप का आयोजन किया गया
04/02/2025
जिलाधिकारी ने बिलासपुर गौशाला का किया औचक निरीक्षण।
04/02/2025
भारत माता की आरती राष्ट्र के प्रति कर्तव्यो को निभाने के लिए प्रेरित करती है – लारिया
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
कृपया प्रचार-प्रसार हेतु सहयोग करें संविधान के प्रति जागरूकता के लिए प्रेरणादायक है संविधान मंदिर- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाराष्ट्र में 434 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 'स्विद्या मंदिरों' का उद्घाटन मुंबई, दि. 15: भारत रत्न डाॅ. बाबासाहेब अम्बेडकर भारतीय संविधान के निर्माता हैं और भारतीय संविधान हर तरह से अद्वितीय है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संविधान मंदिर निश्चित रूप से नई पीढ़ी को भारत के संविधान के बारे में प्रेरित करेगा। एल्फिंस्टन टेक्निकल स्कूल और जूनियर कॉलेज में कौशल विकास विभाग के तहत व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय के तहत महाराष्ट्र के 434 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 'संविधान मंदिर' का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति की पत्नी डाॅ. सुदेश धनखड़, केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले, राज्यपाल सी. पी। राधाकृष्णन, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस नागपुर से प्रसारण के माध्यम से उपस्थित थे। कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, कौशल विकास विभाग के सचिव गणेश पाटिल, विकास आयुक्त प्रदीप कुमार डांगे, कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अपूर्वा पालकर, व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संचालनालय के निदेशक सतीश सूर्यवंशी उपस्थित थे। गणमान्य व्यक्तियों ने संविधान संग्रहालय का निरीक्षण किया। उपाध्यक्ष श्री. जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारतीय संस्कृति का सार हमारे संविधान में समाहित है. भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर का संविधान निर्माण में महान योगदान रहा है। भारत का संविधान हर तरह से अद्वितीय है और संविधान के सार को समझना आवश्यक है। वंचितों के विकास के लिए भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर ने जीवन भर कड़ी मेहनत की। आरक्षण का आधार सामाजिक न्याय है और वंचितों को मुख्यधारा में लाने �
Related Articles
महेशपुर कोलियरी में बिजली नहीं मिलने से परेशान कॉलोनी निवासियों ने किया कोलियरी का चक्का जाम
04/02/2025
एच.ई.सी.पारस हॉस्पिटल के सहयोग निःशुल्क रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) एवं मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया
04/02/2025
वाराणसी में अटक गई जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष की लिस्ट, 16 जनपदों में तय होने हैं अध्यक्ष
04/02/2025
Check Also
Close