A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी: सदर विधायक योगेश वर्मा ने किया समूह गान प्रतियोगिता का शुभारंभ 

सदर विधायक योगेश वर्मा ने किया समूह गान प्रतियोगिता का शुभारंभ भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर के सप्तरंग संस्कृतिक सप्ताह 2024 का चल रहा आयोजन निर्माणों के पावन युग में हम चरित्र निर्माण ना भूले स्वार्थ समाधान की आंधी में वसुधा का कल्याण ना भूले उक्त उदगार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अभिषेक कुमार महेंद्र ने व्यक्त किया भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर के सप्तरंग संस्कृतिक सप्ताह 2024 षठम दिवस का शुभारंभ श्री कृष्णा मैरिज लॉन सभागार में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीतापुर विभाग प्रचारक अभिषेक कुमार महेंद्र व सदर विधायक योगेश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रख्यात समाज सेवी आचार्य संजय मिश्रा एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद नरेश चंद्र वर्मा तथा भारत विकास परिषद की प्रथम महिला अध्यक्ष रुचि ऋतुराज जी तथा सचिव प्रबोध कुमार शुक्ल कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान व सप्ताह संरक्षक सतीश टंडन एवं हरिप्रकाश त्रिपाठी तथा सप्ताह संयोजक अमित सिंह चौहान अनामिका सेठ संयुक्त रूप से मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्याअर्पण पुष्पअर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार महेंद्र ने कहा कि हम जीवन में जो भी कार्य करें वह सब भारत माता की जय के लिए करें क्योंकि वास्तव में भारत माता की जय सें ही हम सब की जय होगी सदर विधायक योगेश शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद हमारे परिवार जैसा संगठन है लखीमपुर के बच्चों के लिए यह एक बहुत सुंदर मंच है जिसमें गायन नृत्य आदि प्रतियोगिता में बच्चों को निखारा जाता है विशिष्ट अतिथी आचार्य संजय मिश्रा ने कहा कि भारत विकास परिषद राष्ट्रीय भावना को बच्चों में बढ़ाने वाला केंद्र बिंदु है भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष नरेश चंद्र वर्मा ने कहा कि संपर्क सहयोग संस्कार सेवा समर्पण के ध्येंय वाक्य से हमारा संगठन चलता है सचिव प्रबोध शुक्ल ने कहा की लखीमपुर शाखा द्वारा सेवा प्रकल्पों का संचालन किया जा रहा है जिससे निर्धन कमजोर वर्ग लाभान्वित हो रहा है भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर की अध्यक्ष रुचि ऋतुराज ने कहा कि भारत के नव निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका गीत खुशी के गुनगुनाते बढ़ते जाएं हम मुस्कुराने की कला सबको सिखलाएं हम सप्तरंग सांस्कृतिक सप्ताह बेटियों को समर्पित है और हम सब महिला स्वावलंबन के लिए कार्य कर रहे हैं सप्ताह संयोजक अमित सिंह चौहान ने कहा कि ने कहा की आज बच्चों द्वारा आओ मिलकर गए हम समूह गान प्रतियोगिता दी जा रही प्रतियोगिताऒ की गहनता के साथ निरीक्षण किया तथा बच्चों द्वारा दी जा रही प्रतियोगिता की भूरी भूरी प्रशंसा की एक से एक बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर समूह गान गाए गए भारत विकास परिषद सप्ताह सह प्रभारी अंशु बाजपेई ने कहा कि समूह गान प्रतियोगिता का आयोजनबहुत ही सुन्दर संपन्न हुआ यह सभी प्रतियोगिता श्री कृष्णा मैंरिज लान आनंद टॉकीज रोड पर संपन्न हुई सतरंग सप्ताह सभी के लिए है इसमें सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राए भाग ले सकते है निर्णायकों द्वारा बहुत ही पारदर्शिता के साथ निर्णय दिया गया मुख्य अतिथि विशिष्ट स्थिति एवं एवं निर्णायकों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का बहुत सुंदर संचालन शिवम सिंह बघेल संगठन सचिव व रविंद्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया सप्तरंग सप्ताह संस्था के सदस्य में सतीश टंडन छोटे लाल हरि प्रकाश त्रिपाठी जोगेन्दर सिंह चावला सर्वेश शुक्ला मंजू सिंह शशि सक्सेना रेखा शुक्ला सुशील अग्रवाल अंकुल शुक्ल मनीष मिश्र अंशु बाजपेई राजेश दीक्षित नीरू बरनवाल जी मृदुल वर्मा जी. रविंद्र सिंह चौहान जी अमित सिंह चौहान जी माधवी बाजपेई. हरिद्वारी लाल ज्ञानेंद्र सक्सेना तथा भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर के सभी सम्मानित जन उपस्थित रहे वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल से संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!