A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरबलौदा बाजार

थाना गिधौरी पुलिस द्वारा ग्राम नवरंगपुर में अपने मकान एवं दुकान में अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

थाना गिधौरी पुलिस द्वारा ग्राम नवरंगपुर में अपने मकान एवं दुकान में अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट :- प्रशान्त पटेल

आरोपी से ₹16,600 कीमत मूल्य का 83 लीटर अवैध महुआ शराब एवं बिक्री रकम ₹300 किया गया जप्त
मौके से महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल लगभग ₹8400 कीमत मूल्य का 1200 किग्रा. महुआ पास (लहान) किया गया बरामद, जिसे मौके पर ही किया गया नष्ट

मुखबिर से सूचना मिली कि *ग्राम नवरंगपुर में एक आरोपी शराब कोकिया अपने मकान एवं दुकान में, आसपास के क्षेत्र में सप्लाई/बिक्री करने के लिए भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाकर डम्प किया गया है। इसके साथ ही अवैध महुआ शराब बनाने के लिए महुआ पास (लहान) भी भारी मात्रा में रखा* गया है, जिसका उपयोग आगे चलकर महुआ शराब बनाने में किया जाएगा। कि सूचना पर *आज दिनांक 14.09.2024 को सायं के समय निरीक्षक के.सी.दास, सहायक उप निरीक्षक नेहरू साहू, प्रधान आरक्षक मानिक राम, आरक्षक नरेंद्र निषाद, सुजीत तंबोली की पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर ग्राम नवरंगपुर में छापा मारा* गया। इस दौरान मौके पर अवैध महुआ शराब के सांथ *आरोपी नरेंद्र कुमार उम्र 36 साल निवासी ग्राम नवरंगपुर थाना गिधौरी को पकडा* गया है। आरोपी से ₹16,600 कीमत मूल्य का 83 लीटर महुआ शराब एवं बिक्री रकम ₹300 जप्त किया गया है।

तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में महुआ शराब पकड़े जाने के डर तथा उसे छुपा कर कहीं रखे होने के अंदेशा पर संपूर्ण स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, *जिसमें महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल लगभग ₹8400 कीमत मूल्य का 1200 किलोग्राम महुआ पास (लहान) भी बरामद* किया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया है। कि प्रकरण में पकडे गए आरोपी नरेंद्र कुमार के विरुद्ध थाना गिधौरी में अपराध क्र. 195/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!