विद्यालय परिवार ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत शिक्षक को दी श्रद्धांजली
गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय काउप मे प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव सह डीडीओ सह प्रधानाध्यापक नन्द जी सिंह की अध्यक्षता मे प्राथमिक विद्यालय रतनपुर गडहनी मे प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत गडहनी गांव निवासी मंतोष कुमार के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा को श्रद्धांजली अर्पित की गई। सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मंतोष एक कर्तव्य परायण नियमित मिलनसार शिक्षक थे।वे अपने कर्व्तयो का निर्वहन पुरी निष्ठा के साथ किया करते थे।उन्होंने समाज मे शिक्षा का ज्योत जलाया आज उनका जाना शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।आज इनका निधन विद्यालय परिवार को स्तब्ध कर दिया। इनकी कमी हमसभी को हमेशा खलती रहेगी।शोक संवेदना प्रकट करने वालों मे प्रधानाध्यापक नन्द जी सिंह, मोहम्मद सोहराब आलम, उपेन्द्र कुमार सिंह, मोहम्मद महफूज आलम, रविन्द्र कुमार, कमलेश कुमार, श्याम सुन्दर कुमार, मोहम्मद शमशेर आलम, मोहम्मद शफी इकबाल, अर्जुन कुमार, विजय कुमार, छोटे लाल रजक सहित अन्य कई शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी शामिल थे।