A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखेलताज़ा खबरदेशराजस्थानसिकर

68 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स 17/19 वर्ष आयु वर्ग छात्र प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन 

सीकर. 68 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स 17/19 वर्ष आयु वर्ग छात्र प्रतियोगिता का समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुंगारा के खेल मैदान में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सीकर सांसद अमराराम थे। समारोह में सीकर सांसद अमराराम ने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है, जितना महत्व पढ़ाई का है, उतना ही खेलों का है। उन्होंने खेल मैदान के नवीनीकरण के लिए अपने सांसद कोटे से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि सतपाल धींवा ने की। विशिष्ट अतिथि उपजिला प्रमुख ताराचन्द धायल, पूर्व सरपंच पूर्णमल शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कानाराम जाट, कुशलपुरा सरपंच राकेश बलोदा, जयप्रकाश पूनिया, नौरंग पूनियां, ताराचंद पुनिया, ताराचन्द नेहरा, शिवपाल किरोड़ीवाल, परसाराम बलोदा, चेताराम कायल व एसडीएमसी के सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समापन कार्यक्रम में विजेता व उपविजेता तथा साथ में ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार दानोदिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुमन खाखल, उपप्राचार्य व शारीरिक शिक्षक सुमेर सिंह ने किया।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!