मंडल-सी स्तरीय कल्याण बैठक में एडीजीपी डॉ एम. रवि किरण द्वारा पुलिस विभाग की विभिन्न कल्याणकारी कार्यों की गई समीक्षा
लोकेशन डबवाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 27 नवंबर । हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ एम रवि किरण की अध्यक्षता में आज हिसार स्थित एडीजीपी कार्यालय में मंडल – सी स्तरीय कल्याण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में एडीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल स्तरीय विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की ।
डबवाली पुलिस जिला से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए एडीजीपी डॉ एम. रवि किरण ने कहा कि पुलिस जिला डबवाली में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के बच्चों के पढ़ने के लिए डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की सुविधा जरूरी है इसके लिए पुलिस अधीक्षक प्रशासनिक मंजूरी के लिए प्रपोजल बना कर उनके कार्यालय में भेजें ।
इसके साथ-साथ जिले में एनजीओ मैस बनाने से संबंधित प्रपोजल को भी प्रशासनिक मंजूरी के लिए उनके कार्यालय में भेजा जाए । उन्होंने कहा कि महिला थाना डबवाली जो थाना शहर डबवाली के भवन में स्थित है वहां पर महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए । इसके साथ-साथ महिला थाना में अनुसंधान अधिकारी व आमजन के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध करवाया जाए ।
एडीजीपी ने थाना कालांवाली में पीने व नहाने के पानी के लिए थाने में एक बड़े टैंक के निर्माण तथा थाने की चार दिवारी को ऊंचा उठाने के भी निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस में एसपीओ के लिए भी पहचान पत्र बनाए जाएं ताकि उनको अपने कार्य में सहूलियत रहे । एडीजीपी ने पुलिस अधीक्षक डबवाली को निर्देश दिए कि पुलिस लाईन में कर्मचारियों के रहने के लिए आवास बनाने बारे प्रपोजल बनाकर उसकी प्रशासनिक मंजूरी बारे पत्राचार शीघ्र किया जाए । इसके साथ-साथ एडीजीपी ने पुलिस जिला डबवाली से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा की ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन, पुलिस अधीक्षक हिसार, शशांक कुमार सावन, पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद आस्था मोदी, पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण, पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक हांसी हेमेन्द्र कुमार मीणा तथा हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के कार्यकारी अभियंता हरीष बंसल, एचडीएफसी बैंक के रीजनल मैनेजर नवीन नागपाल, जीएएच राजेश, एसओ अंकित सहित मंडल कार्यालय के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।