A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

पाली में आखिर कैसे हुई थी ढाई साल के मासूम मनन की मौत, अब सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पाली में आखिर कैसे हुई थी ढाई साल के मासूम मनन की मौत, अब सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Pali Crime News: पाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के आनंद नगर से मंगलवार दोपहर गायब हुए ढाई साल के मनन का शव चार दिन बाद नाली में फंसा मिला। शव मिलते ही मौके पर कोहराम मच गया। परिजन बेसुध हो गए तथा लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।वहीं ढाई साल के मनन का शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण नाली में डूबना सामने आया। नाली में डूबने से उसके पेट में कीचड़ और गंदा पानी चला गया। इससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, परिजनों ने अब भी पुलिस और प्रशासन को ज्ञापन देकर हत्या की आशंका जताई है। सरगरा समाज के लोग भी पुलिस उप अधीक्षक देरावरसिंह सोढ़ा से मिले और विभिन्न बिंदुओं की जांच की मांग की।बता दें कि आनंद नगर से मनन पुत्र दिनेश सरगरा मंगलवार दोपहर 12 बजे घर के बाहर से गायब हो गया था। पुलिस ने चार दिन सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को उसका शव तीन मकान दूर एक घर के बाहर नाली के ऊपर बने सीमेंट के पायदान के नीचे फंसा मिला। जिस मकान के बाहर शव मिला। वहां कुछ लोग नाली में वस्तु डालने आए तो वहां एक श्वान नाली में सूंघ रहा था। नाली में नीचे जाकर देखा तो बच्चे का हाथ नजर आया। इस पर लोग जमा हो गए। लोगों ने तलाश की तो नाली में ऊंधे मुंह बच्चे का शव पायदान के नीचे फंसा था। सूचना के बाद एसपी चूनाराम जाट, एएएसपी विपिन शर्मा, सीओ सिटी देरावार सिंह सोढ़ा, औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मासूम का शव घर के निकट तीन मकान छोड़कर नाली में मिलने के बाद परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि मनन को गायब हुए चार दिन हो गए। पुलिस ने 150 पुलिस कर्मियों के साथ शहर के साथ पुरे हाईवे और झुग्गी-झोपडियों में चार दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाया। क्षेत्र के नाले और सीवरेज होदियां खंगाली। खाली भूखंड़ों की तलाशी ली, लेकिन शुक्रवार को उसका शव घर तीन मकान पास ही मिला जहां एक घर के बाहर नाली के ऊपर सीमेंट के बने पायदान के नीचे फंसा मिलना सवालिया निशान खड़ा करता है। परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को नाली में डाला है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के लिए सारे डीवीआर अपने कब्जे में ले लिए। मासूम के घर के पास व आसपास गलियों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया। ऐसे में किसी ने मासूम को बाद में नाली में डाल दिया हो तो सीसीटीवी में कैमरे में कैसे कैद हुआ होगा।

अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा आज सौंपेगी ज्ञापन

अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल आर्य ने बताया कि मामले को लेकर जिला कलक्टर और पाली पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। मृतक मासूम के परिजन गरीब परिवार से है। सरकार की ओर से उचित मुआवजा देने की मांग की गई।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!