खेतों में मगरमच्छ घूमने से मचा हड़कंप, वनविभाग टीम के न आने पर ग्रामीणों ने जाल डालकर पकड़ा
– सूचना के बाद देर से पहुंची वन विभाग की टीम, ग्रामीणों में रही दहशत
हमीरपुर। शुक्रवार को एक गांव में खेतों पर मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों व किसानों में हड़कंप मच गया। जिसकी ग्रामीणों ने वनविभाग को सूचना दी। लेकिन टीम के देर से आने पर ग्रामीणों ने ही जाल डालकर मगरमच्छ को घेरकर पकड़ लिया और सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के सिपुर्द कर दिया।
खेत में घूमता दिखा मगरमच्छ ग्रामीणों में दहशत,
सरीला क्षेत्र के बौखर गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में काम कर रहे किसानों को वहां एक विशालकाय मगरमच्छ घूमता दिखाई पड़ा। जिसपर किसानों ने ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया लेकिन टीम काफी देर से पहुंची। जिसपर मगरमच्छ कहीं भाग न जाए इस लिए किसानों व ग्रामीणों ने रस्सी का जाल लगाकर उसे घेरकर कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया और उसे खेतों में ही घेरकर रखे रहे। जिसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर अपने साथ ले गई है। ग्रामीण मंगल सिंह व राजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में खेतों पर एक मगरमच्छ घूम रहा था। जिसकी सूचना वन विभाग को दी कई। लेकिन टीम वहां नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने मगरमच्छ को किसी तरह पकड़ा और बाद में वहां देर से पहुंची वन विभाग की टीम के सिपुर्द कर दिया गया है।