शिरोमणि भगत नामदेव जी का 754वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
कालांवाली 8 दिसंबर भगत नामदेव टांक क्षेत्रीय सभा, सुखचैन रोड़ मंड़ी कालांवाली मे शिरोमणि भगत नामदेव जी का 754वां प्रकाश उत्सव संगतो के सहयोग के साथ श्रद्धां भावना के साथ मनाया गया। उक्त जानकारी सभा के प्रवक्ता ने बताया कि 6 दिसम्बर को श्री अखंड़ पाठ साहिब का प्रकाश किया गया आज अंखड़ पाठ साहिब का भोग डाला गया। इस मौके पर सिरसा की सांसद बहन कुमारी शैलजा व विधायक शिशपाल केहरवाला कालांवाली मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। धन धन श्री गुरू ग्रंथ साहब जी कि हजूरी मे पहुंच कर नतमस्तक हुऐ। सांसद महोदय व विधायक ने मेधावी छात्रों को समृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया। रागी जत्थों द्वारा गुरूमत कथा विचार व कर्तिन के द्वारा संगतों को निहाल किया गया। इस अवसर पर गुरू का लंगर अटूट बरताया गया गा। सांसद महोदय ने सभा को 10 लाख की अनुदान की राशी देने का ऐलान किया गया। उन्होंने ने कहा कि हम तो गुरूओं व संगतो की सेवा करने आऐ है जो भी संभव हो गया करने का प्रयास किया जाऐगा। सभा की ओर से सांसद महोदय का यह तहदिल से उनका धन्यवाद किया गया। सभा की और से 16वां रक्तदान व दस्तार सिखलाई का शिविर का लगाया गया। भाई कन्हैया सेवा समिति की ओर से जोड़े घर की सेवा लगाई गई। इस अवसर पर भगत नामदेव टांग क्षत्रिय सभा के तमाम पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
छायाचित्र सांसद बहन कुमारी शैलजा, शीशपाल केहरवाला विधायक को समृति चिन्ह सम्मानित भेंट करते हुऐ ।